रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए इंटरसेप्टर वाहन का प्रयोग जुलूस झाकिया निकालने के काम आ रही, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए यातायात विभाग ने इंटरसेप्टर वाहन का उपयोग शुरू कर दिया है। यदि गाड़ी निर्धारित गति से अधिक में दौड़ी तो यह यंत्र वाहन की रफ्तार जांच लेगा और वाहन चालक को चालान भरना पड़ सकता और ट्राफिक वाहन का प्रयोग खास तौर पर शहर के बाहर राष्ट्रीय राज मार्ग पर तैनात किया जाता है, इंटरसेप्टर वाहन मे स्पीड गन व कैमरा लागए जाते है जिसमे हाईवे पर तेज रफ्तार से चल रहे वाहनो पर निगरानी रखे अगर कोई वाहन चालक द्वारा नियमो का उलंघन करता है तो इंटरसेप्टर वाहन मे लगे कैमरा और स्पीड गन की मदद से उस वाहन का नम्बर प्लेट को रीड कर उस वाहन पर कार्यवाही कर सके , लेकिन कटनी शहर के कुछ अलग ही है नियम जिसमे जो वाहन को शहरी क्षेत्र के बाहर होनी चाहिए वो इंटरसेप्टर वाहन का प्रयोग शहर मे लगे ट्राफिक जाम को हटाने व शहर मे जुलूस झाकिया के आगे पेट्रोलिंग करने के लिए किया जा रहा।