कालापीपल (बब्लू जायसवाल)सहकारिता का तात्पर्य सहभागिता है।आसान शब्दों में कहें तो,मिलजुल कर काम करने को सहकारिता कहा जाता है।साथी हाथ बढ़ाना के मकसद से समस्त मानव जगत का कल्याण करना है।इसे लेकर ही अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस 6 जुलाई को मनाया गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी के द्वारा हरा-भरा कालापीपल,एक पेड़ मां के नाम अभियान को भी समर्पित किया गया।इसी के तहत आज ढाबलाधीर सोसाइटी पर सतीश गुप्ता एवं संतोष शर्मा ने नंदिनी सोसायटी पर स्टाफ की उपस्थिति में वृक्षारोपण कर सहकारिता दिवस मनाया।