कटनी – मध्यप्रदेश टूरिजम बोर्ड द्वारा शनिवार 27 जुलाई 2024 को जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर मे पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के आयोजन से संबंधित बूझो जानों फिर देखो अपना प्रदेश पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, कलेक्टर अवि प्रसाद, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, एस.डीओ वन सुरेश बडोले और पर्यटन प्रभारी अधिकारी कमलेश सैनी मौजूद रहे।
मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश के समृद्धिशाली इतिहास, परम्पराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक विविधताओं, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरूषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से छात्रों को अवगत कराने तथा पर्यटन के माध्यम से जागरूक करने के उद्देश्य से पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 27 जुलाई को किया जाएगा।
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने जिले के छात्रों से इस क्विज प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भागीदारी करने अधिकाधिक पंजीयन करने की अपील की है। कलेक्टर ने इस पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु श्री शिशिर गेमावत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।, साथ ही कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह को पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का प्रभारी अधिकारी एवं डॉ. सचिन श्रीवास्तव, माध्यमिक शिक्षक को ष्पर्यटन क्विज प्रतियोगिताष् का क्विज मास्टर नियुक्त किया है। इन सभी अधिकारियों को म.प्र. टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदाय निर्देशों के अनुपालन में कार्यवाही सुनिश्चित करने कलेक्टर श्री प्रसाद ने निर्देशित किया है।
पर्यटन क्विज प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत जानकारी जिला पंचायत कार्यालय और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकेगी।
*पंजीयन मप्र टूरिज्म बोर्ड की वेबसाइट में*
इस क्विज प्रतियोगिता में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 9 वीं से 12 वीं के छात्र-छात्राएं भाग से सकेंगे। इसमे लिखित परीक्षा, वस्तुनिष्ठ प्रश्नमाला एवं मल्टीमीडिया क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से 03 श्रेष्ठ विद्यार्थियों की टीम का चयन किया जाएगा। टीम का पंजीयन 8 जुलाई तक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की वेबसाइट पर आनलाइन किया जा सकेगा। 8 जुलाई को शाम 5.30 बजे के बाद पोर्टल स्वतः बंद हो जाएगा। प्रतियोगिता के प्रथम चरण के लिए प्रातः 9 से 10 बजे तक पंजीयन, 10 बजे से 12 बजे तक लिखित प्रतियोगिता होगी। इसमें 06 सर्व श्रेष्ठ टीमों का चयन द्वितीय चरण के लिए होगा। द्वितीय चरण में दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक क्विज प्रतियोगता, मल्टी मीडिया में शामिल 6 टीमों (18 विद्यार्थियो) में से 3 टीमों का चयन होगा जो जिले कि टाप 3 विजेता टीम कहलाएगी।
जिले की प्रथम तीन विजेता टीमों को राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों में 2 रात्रि 3 दिन तथा शेष 3 उपविजेता टीमों को 1 रात्रि 2 दिन ठहरने के लिए कूपन व शेष को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।