कटनी – कैल्ड्ररीज इंडिया प्राईवेट लिमिटेड कटनी ने सामाजिक सरोकारों का दयित्व निभाते हुए कार्पोरेट सोशल रिस्पांसबिल्टी के तहत जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिसद कटनी को कलेक्ट्रेट परिसर में आज बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा और उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा को महिन्द्रा थार वाहन की चाबी प्रदान की।
इस दौरान कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, पर्यटन प्रभारी अधिकारी कमलेश सैनी और कैल्ड्ररीज कंपनी के अखिलेश द्विवेदी सहित अनुविभागीय अधिकारी वन सुरेश बडोले मौजूद रहे।
इस महिन्द्रा थार वाहन का उपयोग स्कूली बच्चों को वन विभाग के अनुभूति कार्यक्रम के तहत शहडार सहित अन्य स्थलों का जंगल सफारी कराने आदि के कार्य में उपयोग किया जायेगा। ताकि विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण की अवधारणा से अवगत होकर प्रकृति और वन्य जीवों के प्रति संवेदनशील बन सकें। साथ ही स्कूली छात्र जंगलों में मौजूद जैव – विविधता और जंगल के परिस्थितिकीय तंत्र से भी अवगत हो सकें।