रिपोर्टर अंकित नेमा
कलेक्टर श्रीमती शीतल पटले के मुख्य आतिथ्य में शासकीय श्याम सुंदर नारायण मुशरान महिला महाविद्यालय नरसिंहपुर में नव प्रवेशित छात्राओं के लिए 3 दिवसीय प्रवेश उत्सव/ अभिप्रेरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। नव प्रवेशित छात्राओं का स्वागत सीनियर छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर एवं उपहार देकर किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती पटले ने महिला सशक्तिकरण को बल देते हुए महाविद्यालय की छात्राओं को सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य के निर्धारण व लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया। साथ ही छात्राओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनने पर बल दिया, जिससे जीवन में भी स्वतंत्र रूप से निर्णय ले सके।
श्री सरदार सिंह पटेल ने कहा कि महाविद्यालय में छात्राओं को जो भी ज्ञान प्राप्त हो उसका अपने में उपयोगी बनाना है। श्री सुनील कोठारी ने कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश जीवन का एक नए पड़ाव होता है, जहां पर हम विभिन्न अनुभवों को प्राप्त करते हैं और अपने करियर का निर्धारण करते हैं। मंच का संचालन डॉक्टर दीपिका चक्रवर्ती द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट प्रभारी प्राचार्य श्री एलएन रजक, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. यतींद्र महोबे, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. प्रज्ञा गुप्ता, महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी सोभरि, सुश्री अंशुल खरे, मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. धीरज झा, अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नंदन शिल्पकार आदि मौजूद थे।