विवाहिता की मौत मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
कन्नौज। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव मिलने से हड़कंप मच गया। विवाहिता ने गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की वहीं सूचना पर मायके पक्ष ने पहुंचकर बेटी की हत्या का आरोप लगाया। क्षेत्र के आदमपुर उम्मैद निवासी योगराज कठेरिया की पत्नी खुशबू उम्र 26 वर्ष कसम घर के अंदर कमरे में पंखे से लटकता मिला। विवाहित ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शनिवार देर रात सभी लोग घर के बाहर आंगन में सो रहे थे तभी रात को किसी समय खुशबू ने घर के अंदर कमरे में पंखे से फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घर के लोगों ने देखा तो होश उड़ गए। वहीं इसकी सूचना मायके के लोगों को दी। इंदरगढ़ इटली थाना चांदा जिला औरैया से खुशबू के पिता राम सागर को फोन पर जानकारी दी। मायके के लोग जब घर पहुंचे तो उन्होंने बेटी का सब बाहर आंगन में पड़ा देखा घर के सभी सदस्य गायब मिले वहीं पहुंचे परिजनों ने हत्या कर मार डालने का आरोप लगाकर हंगामा काटना शुरु कर दिया। यह सब देख सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर चौकी पुलिस पहुंची। उन्होंने शब उठने नहीं दिया । पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।