पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज महोदय संसार सिंह के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ0 प्रियंका वाजपेयी के सफल पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष अरूण कुमार चौधरी के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना ठठिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 185/2024 धारा 306 भादवि में नामजद/वांछित अभियुक्त विवेक पुत्र स्वं0 जयप्रकाश उर्फ चौबे सिहं निवासी ग्राम मझपुर्वा थाना ठठिया जनपद कन्नौज को अथक प्रयास व मिलने के संभावित स्थानों पर लगातार दबिश देते हुये अभियोग पंजीकृत होने के 36 घन्टे के अन्दर सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
विवेक पुत्र स्वं0 जयप्रकाश उर्फ चौबे सिहं निवासी ग्राम मझपुर्वा थाना ठठिया जनपद कन्नौज
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. थानाध्यक्ष अरूण कुमार चौधरी थाना ठठिया जनपद कन्नौज
2. उ0नि0 राजकुमार शर्मा थाना ठठिया जनपद कन्नौज
3. का0 मनीष कुमार यादव थाना ठठिया जिला कन्नौज
4. का0 सागर पवार थाना ठठिया जनपद कन्नौज