संस्था नेत्र जांच शिविरों का आयोजन करती है और अपने आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों के बीच नेत्र स्वच्छता और चिकित्सा देखभाल के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाती रहती है। संस्था इस मुद्दे को और अधिक मजबूती से उठाने के लिए विभिन्न अस्पतालों और गैर सरकारी संगठनों के साथ संपर्क भी स्थापित कर रही है।
शनिवार को ग्राम पंचायत खरखरी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 80 से ज्यादा लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। वहीं आवश्यक दवाइयां भी दी गई। उक्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन राहत समर्पण सेवा समिति द्वारा ममता आई केयर क्लीनिक वि.गढ़ के सहयोग से किया गया। निशुल्क नेत्र जांच ग्राम पंचायत खरखरी के दर्जनों मरीजों ने आंख से संबंधित आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, आंखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद आदि सभी रोग चश्मा जांच भी ममता आई केयर क्लीनिक के माध्यम से निशुल्क परामर्श दिया गया स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ ग्रामीणों ने उक्त कार्यक्रम आयोजन के लिए राहत समर्पण सेवा समिति का आभार जताया। कहा कि यह संस्था की बेहतर पहल है। इस तरह के कार्यक्रम से गरीब व वंचितों को थोड़ी सहुलियत मिलती है।
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ. विनोद कुमार (बीएमओ) डॉ. डेनियल परमार ( एमओ) ने विशेष रूप से सहयोग किया। इस मौके पर ममता आई केयर क्लीनिक संचलक डॉ.शारदा प्रसाद साहू अध्यक्ष, डॉ. विपिन पटेल उपाध्यक्ष , देव नारायण मौर्य महासचिव, CHO नीलू कुर्मी खुशी सिंह ग्राम पंचायत सरपंच गोमती पटेल पांच सचिव समेत अन्य मौजूद रहे
डॉ. विपिन सिंह पटेल ने लोगों का स्वास्थ्य का जांच किया। जांच के दौरान उन्होंने लोगों को कई उचित सलाह भी दिया। लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है।
पैसे के अभाव में लोग समय पर छोटी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते हैं। जिसके कारण आगे चलकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए लोगों को पहले ही इलाज करा लेना चाहिए। इसके साथ-साथ डॉ.विनोद कुमार ने कहा कि इन कारणों को देखते हुए ही स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। ऑप्टोमेट्रिस्ट शारदा प्रसाद साहू द्वारा नेत्र जांच कर ड्रॉप वितरण किया
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट