कटनी जिले के रीठी बस स्टेंड मैं आज 29 जून को तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया,मुख्य कार्यपालन अधिकारी सी.एल. पनिका,जनपद अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी ,थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा सहित पुलिस बल की उपस्थिति मे सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया । जहा पर यहां अब नवीन दुकान का निर्माणकार्य कर, यहां दुकान चला रहे छोटे दुकानदारो को नवीन दुकानों की सुविधा दी जाएगी ।
लेकिन बताया जाता है कि लगभग दो वर्ष पूर्व भी इसी तरह प्रशासन का बुलडोजर चला थी जिसमे कई छोटे दुकानदारों की रोजी रोटी पर सवाल खड़े हो गए थे। और दुकानदारों ने भी प्रशासन का सहयोग किया था बस यही बस यही उम्मीद मैं की उन्हें नवीन दुकाने मिलेगी । परंतु आज तक दुकानों का निर्माणकार्य शुरू तक नहीं हुआ और जैसे तैसे उन्होंने अपनी जीविका चलाने के लिए अपनी झोपड़ी नमूना दुकानें बनाई । तो फिर से प्रशासन ने नवीन दुकानों का आश्वासन देकर बरसात के मौसम में रोजी रोटी छीन ली गई।
अब देखना यह है कि क्या उन्हें नवीन दुकानें मिलेगी या फिर ऐसे ही गरीब दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा रहेगा ।
हरिशंकर बेन