रिपोर्टर:सुरेश सेन दिनांक – 27.06.2024
थाना बरही मे दिनांक 11.03.2024 को धारा 376 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था ।जो आरोपी घटना करके फरार हो गया था आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किए गए परंतु आरोपी दस्तयाब नहीं हो पा रहा था जो आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा 2500/– रुपए के इनाम की उद्घोषणा की गई थी दौरान पतारसी मुखबिर एवं साइवर पुलिस से सूचना प्राप्त हुई की आरोपी पुणे महाराष्ट्र मे एक होटल मे पार्किंग मे ड्राइवर (वेले) का काम कर रहा है जो आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराघवगढ श्री के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। मुखबिर सूचना के आधार पर एवम साइबर सेल कटनी की सहायता से टीम द्वारा दिनाक़ 27.06.2024 को पुणे महाराष्ट्र से आरोपी हेमराज सिंह को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
भूमिका – इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव , उप निरी. विनोद कांत सिंह, स.उ.नि.महेश प्रताप सिंह , प्र.आर. सीताराम वर्मा , आर. अवधेश प्रताप सिंह , साइबर सेल से आर प्रशांत विश्वकर्मा की मुख्य भूमिका रही।
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट