रिपोर्टर प्रिया दुबे
*30 करोड़ रूपये की लागत से नई पाइप लाइन का किया गया विस्तारीकरण एवं रखरखाव – महापौर*
*नागरिकों को ग्रीष्म ऋतु में जल संकट से राहत प्रदान करते हुए प्रतिदिन अधिकतम 425 ट्रिप टैंकरों के माध्यम से की गयी जलापूर्ति*
*2 वर्ष के कार्य काल में पर्याप्त जलापूर्ति के लिए 100 टसूवबेल की कराई गयी स्थापना*
*2 नई उच्चस्तरीय पानी की टंकी बनकर तैयार, 2 के कार्य प्रगति पर – महापौर*
*महापौर ने जल विभाग में पिछले 2 वर्षो के अंदर कराये गए कार्यो की समीक्षा : आगे की तैयारियों को लेकर ली जानकारी*
जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ की कुशल कार्य योजना एवं सक्रियता के कारण ग्रीष्म ऋतु के दौरान शहर में जलसंकट की स्थिति निर्मित नहीं हुई। महापौर के दो वर्ष के कार्यकाल में जल विभाग के अंतर्गत शहर में हुए कार्यो की जानकारी लेने आज महापौर श्री अन्नू ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में महापौर को अवगत कराया गया कि उनके 2 वर्ष के कार्यकाल में लगभग 30 करोड़ रूपये की लागत से नई पाइप लाइन का विस्तारीकरण एवं रखरखाव कर जल वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाया गया जिसके कारण जल संकट की स्थिति निर्मित नहीं हुई है। बैठक में बताया गया कि जिन क्षेत्रों में जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन नहीं थी उन सभी क्षेत्रों में प्रतिदिन अधिकतम 425 ट्रिप टैंकरों के माध्यम से नागरिकों को जलापूर्ति कराई गयी। वहीं दो वर्ष के कार्यकाल में पर्याप्त स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए टयूवबेल खनन कराए गये और जलापूर्ति कराई गयी।
महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने बताया कि दो नई उच्चस्तरीय पानी की टंकी बनकर संजय गॉंधी वार्ड और कंचनपुर में तैयार है और गंगा नगर तथा मदार टेकरी की पानी टंकी का निर्माण कार्य जारी है।
समीक्षा बैठक के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने जलापूर्ति व्यवस्था को और बेहतर बनाने आगे की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली और जल वितरण एवं संचालन संधारण व्यवस्था को और दुरूस्त करने के निर्देश दिये। महापौर ने 312 करोड़ रूपये की लागत से संचालित अमृत 2.0 की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों से चर्चा कर निर्धारित समय सीमा में कार्य योजना पर गुणवत्ता पूवर्क कार्य कराने के निर्देश प्रदान किये गए। बैठक में एम.आई.सी. सदस्य एवं जल प्रभारी दामोदर सोनी, कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, राजेश खम्परिया, उपयंत्री जल गुलाब सिंह इनवाती, रविन्द्र ठाकुर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।