*पढ़ाई की उम्र में लड़के को दिल दे बैठी नाबालिक लड़की भाग कर पहुंची*
*रेलवे आरपीएफ थाना प्रभारी की पहल से पहुंची घर*
जून्नारदेव रेलवे आरपीएफ थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना प्रभारी को सूचना मिली कि एक लड़का लड़की जो के लड़की नाबालिक बताई जा रही है लड़के के साथ घूमती हुई दिखाई दी पूछताछ के दौरान उसने सारी सच्चाई बताई पुलिस में थाने लाकर लड़का लड़की
को बैठाया और परिजनों का स्वराज लगाया जिस पर पता चला कि संबंधित थाने में परिजनों द्वारा लड़की की गुमशुद की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी परिजनों को बुलाकर लड़की को सौंपा गया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लड़की लड़के के साथ प्रेम प्रसंग के चलते भागी थी।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*