रिपोर्टर अंकित नेमा
सभी राजस्व अधिकारी राजस्व वसूली पर विशेष फोकस रखें। साथ ही सभी राजस्व अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण पर ध्यान देवें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक में उपस्थित राजस्व अधिकारियों को दिये। बैठक में समस्त राजस्व अधिकारी मौजूदथे।
कलेक्टर ने आरसीएमएस पर राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा की सीमांकन,बटवारा एवं नामांकन के प्रकरणों के निराकरण में तेज़ी लायें।
उन्होंने स्वामित्व योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं राजस्व वसूली की प्रगति की भी समीक्षा करते हुए कहा कि वसूली लंबित ना रहें।आरबी सी 6-4 के तहत आर्थिक सहायता के प्रकरणों में विलंब ना हों।