निगमायुक्त ने खाने की गुणवत्ता के अलावा किचिन में की गई व्यवस्थाओं की भी ली जानकारी : रिकार्ड रजिस्टर को भी चेक किया*
*संभागीय कार्यालय का भी किया निरीक्षण : विभागीय कार्यो की देखी व्यवस्था*
जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जबलपुर शहर में श्रमिकों के लिए 100 बेड का आश्रय स्थल बनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए स्थल चिन्हित करने के संबंध में आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने संभाग क्रमांक 11 राजा गोकुलदास धर्मशाला के अंतर्गत क्षेत्रों का निरीक्षण किया और स्थल के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने राजागोकुलदास धर्मशाला परिसर में पूर्व से संचालित दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना और आश्रय स्थलों का भी आकस्मिक रूप से निरीक्षण कर वहॉं की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निगमायुक्त श्रीमती यादव ने नगर निगम द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के किचिन का निरीक्षण कर आश्रय स्थल, एवं खाने के मेन्यू को भी देखा और वहॉं किचिन में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली, तथा रिकार्ड रजिस्टर को भी चेक किया। निगमायुक्त ने गरीबों की सेवा के लिए तत्पर रहने तथा उच्च गुणवत्ता के भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने किचिन के अंदर जाकर खाने की क्वालीटी को भी देखा और इसी प्रकार व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिये।
इसके उपरांत निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने संभाग क्रमांक 11 राजा गोकुलदास धर्मशाला कार्यालय का भी निरीक्षण किया और विभागीय कार्यो को देखा। निरीक्षण के समय उपायुक्त श्रीमती अंकिता जैन, संभागीय अधिकारी कुलदीप तिवारी, सिटी मिशन मैनेजर श्रीमती सोनिका मतेले, चंदन प्रजापति, आदि उपस्थित रहे।