15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी सचिन यादव गिरफ्तार, तहसील कार्यालय में घूस लेते लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा
सीहोर। जिले की रेहटी तहसील में पदस्थ पटवारी सचिन यादव को 15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी एक किसान से जमीन के बटान, सीमांकन और खसरा अपडेट करने के एवज में 25 हजार की घूस मांग रहा था। इसकी शिकायत किसान ने भोपाल में लोकायुक्त एसपी से की थी। इसके बाद पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।
तहसील के दफ्तर में ही ले रहा था रिश्वत
एसपी लोकायुक्त पुलिस मनु व्यास के मुताबिक रेहटी तहसील के बोरदी गांव के किसान ने एक शिकाय़त दी थी। इसमें बताया गया कि गांव बोरदी में उसकी 1 एकड़ 20 डेसीमल जमीन है। इसकी रजिस्ट्री और नामांतरण हो चुका है, लेकिन जमीन का बटान, सीमांकन और खसरा अपडेट होना बाकी है। इसके लिए पटवारी सचिन यादव ने 25 हजार की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलते ही लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया। बुधवार को जैसे ही पटवारी ने रिश्वत की पहली किस्त के 15 हजार रुपए लिए, वैसे ही लोकाय़ुक्त पुलिस ने उसे धर दबोचा। पटवारी रेहटी के तहसील कार्यालय में ही घूस की रकम ले रहा था। इन नोटों पर केमिकल लगा हुआ था।