रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : थाना कुठला पुलिस कालोनी बाल उद्यान पार्क का बच्चे बुजुर्ग फिर से बनने का कर रहे इंतजार बच्चो के खेलने के लिए बनाया गया था बाल उद्यान पार्क, कुठला थाना पुलिस कालोनी का बाल उद्यान पार्क का हाल बेहाल बच्चो के खेलने कसरत करने के लिए सारे झूले टूट चुके और कुठला थाना का आधे से जयदा कुरा करकट सब वही पर इकट्ठा पड़ा हुआ है और खेलने के लिए बच्चे बूढ़े स्वस्थ रहने के लिए पार्क बनने का कर रहे इंतजार और जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी के कुठला थाना पुलिस कालोनी मे बच्चे व बड़े बुर्गो के लिए सुबह शाम खेलने और घूमने के लिए बनाया गया था , बाल उद्यान का लोकार्पण माननीय श्री अतुल सिंह (IPS) पुलिस अधीक्षक कटनी के कर कमलों द्वारा समरजीत सिंह परिहार थाना कुठला मे बाल बाल उद्यान पार्क उद्घाटन किया गया था कुछ समय तक चला फिर बाल उद्यान पार्क का कोई मेंटेंस नही किया गया जिसमे पार्क हाल बेहाल हो गया और फिर बच्चे बड़े बुजुर्गो के लिए घूमने फिरने कसरत खेलने खुद की जगह नही बची दोबारा बनने के इंतजार मैं बैठे बैठे बच्चे मोबाइल चलाने मे हो गए व्यस्त बिगड़ रहा स्वस्थ और बुजर्ग घर मे बैठे बैठे अस्वस्थ हो रहे, आज भी वर्तमान पुलिस अधीक्षक श्री रंजन से बाल उद्यान पार्क का फिर चालू होने की आंस लागए बैठे कुठला पुलिस कालोनी के निवासी।