डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का देश के प्रति बलिदान सदैव स्मरण किया जाएगा – अमित नुना ।* *डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांतों में राष्ट्रहित की भावना स्पष्ट रूप से दिखती है – अनुराग वर्मा।* टीकमगढ़। जिले के सभी 808 बूथों पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रखर राष्ट्रवादी एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि मनाई गई, जिसमें उनके छायाचित्र पर फूल- माला पहनाकर उनके सिद्धांतों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। नगर मंडल के वार्ड क्रमांक 1 में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना के साथ श्रृद्धासुमन अर्पित कर मनाई, इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्री राजकुमार यादव ,वूथ अध्यक्ष श्री मुकेश कुशवाहा , हरगयान चढार, नरेश तिवारी, स्वप्निल तिवारी सहित वार्ड के भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जतारा में मुख्य रूप से हरिशंकर खटीक उपस्थित रहे तो वहीं टीकमगढ़ में वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक चतुर्वेदी, पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी, अश्विनी चढार, प्रफुल्ल द्विवेदी, मुन्ना लाल साहू, महेश साहू, अनीश खान , स्वप्निल तिवारी सहित जिले के पदाधिकारी, महिला मोर्चा व युवा मोर्चा के सदस्य उपस्थित रहे। वार्ड नंबर 24 में सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा , वार्ड पार्षद चंद्रभान प्रजापति, इंद्र विक्रम सिंह छोटू राजा, अरविंद खटीक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कि आज पुण्यतिथि पर सभी जिलेवासी उन्हें हदय से श्रद्धांजलि देते हैं, उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने का हम सभी संकल्प लेते हैं,देश के प्रति उनका बलिदान सदैव स्मरण किया जाएगा। सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांतों में स्पष्ट रूप से राष्ट्र हित की भावना दिखाई पड़ती है, राष्ट्र के प्रति उनकी भावना और उनका योगदान हमारे लिए सदैव प्रेरणा स्वरूप रहेगा।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट