कटनी। निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा आज दिनांक 23 जून को निगम के अधिकारियों के साथ बैठक में विभिन्न कार्यों की समीक्षा के दौरान सर्वप्रथम ट्रांसपोर्ट नगर में व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए सभी को स्थल निरीक्षण कर पेयजल बिजली आदि व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने निर्देशित किया | बैठक में नगर में स्थित जर्जर भवनों पर की जा रही कार्यवाही हेतु निगमायुक्त द्वारा दल गठित कर विभिन्न जर्जर भवनो का भौतिक निरीक्षण कर भयप्रद पाये जाने पर प्रतिवेदन प्रस्तुत कर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया, शहर में सीवेज़ रेस्टोरेशन कार्य की धीमी गति तथा किसी भी दुर्घटना की संभावना को देखते हुए श्री शुक्ल द्वारा संबंधित कंपनी को नोटिस देकर सात दिवस में रेस्टोरेशन कार्य में लगी टीम को बढ़ाकर कार्य को तेज़ी से पूर्ण करने के निर्देश दिये, कार्य में उक्त सुधार न करने पर संबंधित कंपनी के विरुद्ध सख़्त वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी। निगमायुक्त द्वारा सभी क्षेत्रीय उपयंत्रियों को निर्देशित किया कि सभी अपने क्षेत्र में सतत निगरानी करे और सीवेज से संबंधित सभी शिक़ायतों को आपदा प्रबंधन की तरह प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करवाये, साथ ही सीवेज कार्य के सभी दुर्घटना संभावित क्षेत्र में निगम के बेरिकेट लगाया जाना सुनिश्चित करें जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना न बने।
*आपदा प्रबंधन एवं आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों पर की विस्तृत चर्चा*
श्री शुक्ल द्वारा आपदा प्रबंधन हेतु गठित प्रकोष्ठ से अब तक की गई तैयारी फ़ायर सेफ्टी जागरूकता हेतु विभिन्न स्थानों में किए गये मॉक ड्रिल के संबंध में जानकारी ली जाकर सभी प्रकार की आपदाओं तथा आपदा संभावित क्षेत्र को पूर्व से चिन्हित कर उससे बचाव हेतु आवश्यक सामग्री पहले से तैयार कर सुरक्षित स्थान में रखने एवं लोगों को ठहराने हेतु सुरक्षित स्थान चिन्हित कर सभी समुचित व्यवस्थाओं को पूर्व से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। निगमायुक्त द्वारा आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु की जा रही तैयारियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए साप्ताहिक प्लान बनाकर लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने, सीएंडडी वेस्ट जप्त करने, डोर टू डोर कचरा संग्रहण तथा कचरा संग्रहण की जाने वाली गाड़ियों में शत प्रतिशत पार्टीशन हो यह सुनिश्चित करने, सभी सुलभ कॉम्पलैक्स का निरीक्षण कर आगामी 15 जुलाई तक साफ़-सफ़ाई,मोबाइल टॉयलेट,पेंटिंग इत्यादि की जाँच कर सभी व्यवस्था दुरुस्त करने एवं निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी की सहभागिता को सुनिश्चित करते हुए शहर को साफ सुंदर रखने तथा आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में कटनी को उच्चतम स्थान प्राप्त करने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। उक्त बैठक के दौरान प्र.कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा,राहुल जाखड़,राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक,प्र सहा यंत्री आदेश जैन,अनिल जायसवाल,उपयंत्री अश्वनी पांडेय,जेपी बघेल,मृदुल श्रीवास्तव,शैलेंद्र प्यासी, रविशंकर पांडेय ,संजय मिश्रा,पवन श्रीवास्तव,शैलेन्द्र दुबे एवं निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।