बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने साढ़े तीन हजार स्वास्थ्य कर्मियों की लगी ड्यूटी
कटनी – बीते वर्षों की भांति शासन द्वारा इस वर्ष भी राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है ।जिसके तहत रविवार 23 जून को 0 से 5 वर्ष के जिले के एक लाख 73 हजार 469 बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा, बूथ पर पिलायी जावेगी। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने 5 वर्ष तक के बच्चों के पालकों और अभिभावकों से अपील की, है कि वे अपने नजदीकी बूथ जाकर अपने बच्चे को पोलियो की दवा अवश्य पिलवायें।
पल्स पोलियों अभियान मे जिले के 0 से 5 वर्ष तक के कुल 1 लाख 73 हजार469 बच्चो को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है । कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर सुविधा की दृष्टि से दवा पिलाने कुल 1 हजार 672 बूथ बनाये गये है । जिसमे 3 हजार 525 कर्मचारी कार्यरत रहेंगे। रविवार 23 जून को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक बूथ पर बच्चों को दो बूदं दवा पिलायी जावेगी। पोलियो से निजात पाने का एक मात्र साधन पोलियो की दवाई है। सभी अभिभावक अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा, बूथ पर ले जाकर आवश्यक रूप से पिलवायें।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने समस्त कटनीवासियों से अपील की है कि अपने 0 से 5 वर्ष के बच्चो को बूथ मे ले जाकर पोलियो की दो बूंद दवा आवश्यक रूप से पिलवायें एवं कटनी जिले के साथ सम्पूर्ण भारत को पोलियो से मुक्त रखे जाने हेतु अपना सहयोग प्रदान करे।