राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 23 से 25 जून 2024 तक 5 वर्ष तक की उम्र के सभी बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जावेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि अभियान के तहत जिले के सभी ग्रामों एवं शहरी क्षेत्र में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित किया जाएगा। इसके लिए सभी विकास खण्डों में कार्ययोजना बनाई गई है, जिसमे आशा कार्यकर्ता ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम एवं अन्य मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से जिले के 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई जावेगी। सीएमएचओ डॉ. सिंह ने बताया कि अभियान के पहले दिन 23 जून रविवार को पोलियो बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जावेगी तथा दूसरे एवं तीसरे दिन 24 एवं 25 जून को घर-घर सर्वे के दौरान छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जावेगी। इस दौरान जिले के चिन्हित हाई रिस्क एरिया जैसे- ईट भट्टे, निर्माण स्थल, मेला स्थल, झुग्गी झोपड़ी, घुमक्कड आबादी सहित अन्य स्थानों पर भी क्षेत्रो के मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा सर्वे कर 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जावेगी।
उन्होने बताया कि हरदा जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत अनुमानित 61315 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिये जिले में कुल 654 बूथ, 16 ट्रांजिट टीम व 11 मोबाईल टीम बनाई गयी है। डॉ परिहार ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के लिये टिमरनी क्षेत्र में 183 बूथ, खिरकिया में 211 बूथ, हरदा में शहरी क्षेत्र में 85 बूथ तथा हंडिया में 175 बूथ बनाये गये है। इसके अलावा पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिये 1308 वैक्सीनेटर एवं 77 सुपरवाईजर की ड्यूटी लगाई गई है।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट