कटनी – कटनी जिले के पुरात्तव एवं पर्यटक स्थलों सहित प्राचीन आस्था के केन्द्रों के बारे में नित नई रोचक जानकारी से भरपूर ‘‘कटनी को जानें’’ प्रतियोगिता के तहत इन दिनों प्रतिभागी जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉट सहित प्राचीन मंदिरों मंदिरों एवं वहां की प्राचीन विशेषताओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर रहे हैं। 18 जून की तरह 19 जून की प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों को बरही स्थित मॉ कालीधाम बाण सागर कोनिया एवं शहडार के जंगल की रोचक जानकारियां प्राप्त हुई।
*आस्था के केन्द्र एवं पर्यटन स्थलों की मिली जानकारी*
प्रतियोगिता के सातवे दिन बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों ने आस्था एवं पिकनिक स्पॉट के केन्द्र बरही स्थित मॉ कालीधाम बाण सागर कोनिया तथा ढीमरखेडा के शहडार के जंगल एवं यहां की विशेषताओं के बारे मे विस्तार से जाना तथा यहां से संबंधित विषयों पर आधारित 10 बहुविकल्पीय प्रश्नों के जवाब रात 12 बजे तक भरने का समय मिला। गुरूवार की प्रातः रेंडमली चुने गए विजेताओं में बहोरीबंद के मवई देवरी के अनमोल गर्ग ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि इस क्विज प्रतियोगिता के द्वितीय विजेता रीठी के ग्राम मुहास निवासी शत्रुघन लोघी रहे। इसी प्रकार प्रतियोगिता में तृतीय स्थान माधवनगर हास्पिटल लाईन निवासी नीति मूलवानी ने हासिल किया।जबकि प्रतियोगिता के दो सांत्वना पुरस्कार के विजेता कारीतलाई चरी निवासी हर्ष पाण्डेय एवं तहसील बहोरीबंद के ग्राम कुंआ बस स्टेंड निवासी परम लाल गुप्ता रहे।
गुरूवार को कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार की राशि के चौक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अपना दूसरा सप्ताह पूर्ण जा रही प्रतियोगिता के आठवे दिन शुक्रवार को वसुधा फाल रीठी एवं मां शारदा मंदिर विजयराघवगढ़ से संबंधित जारी की गई लघु फिल्म को लिंक https://youtu.be/Bq19UYpHWTw को देखकर जिला प्रशासन की द्वारा जारी की गई लिंक https://katni.nic.in/event/कटनी-को-जानो-प्रतियोगिता/ में प्रश्नों के जवाब प्रतिभागियों को शुक्रवार रात 12 बजे तक सबमिट करने हैं।
*देश भर में ख्याति अर्जित कर रही प्रतियोगिता*
कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद की विशेष पहल पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह ऑनलाइन प्रतियोगिता पूरे देश में अपनी एक विशेष पहचान बना चुकी है और कटनी जिले के पर्यटन स्थलों सहित यहां के प्रमुख आस्था के केन्द्रों, पुरातत्व विशेषताओं और विविधताओं को नए सिरे से गढ़ रही है। जिसमें रोजाना हजारों प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।