प्रमुख सचिव जनजातीय कल्याण विभाग डॉ. ई.रमेश की अध्यक्षता में आज वीरांगना रानी दुर्गावती के 500 वें बलिदान दिवस को यादगार व अक्षुण्य बनाये रखने के लिये 24 जून को होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में कलेक्ट्रेट में बैठक की। इस दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मुख्य आतिथ्य में वेटरनरी ग्राउंड में बलिदान दिवस का गरिमामय कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा व तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वीरांगना रानी की समाधि स्थल नर्रई नाला में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का जाना प्रस्तावित है, जहां वे वीरांगना रानी की समाधि स्थल पर श्रद्धांजली अर्पित करेंगे। उन्होंने समाधि स्थल के कार्यक्रमों के संबंध में भी जानकारी दी। बैठक के पूर्व उन्होंने नर्रई नाला जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही आदिवासी बालक छात्रावास का निरीक्षण कर साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, पौधा रोपण करनें तथा शहीद वीर नारायण व वहां स्थित धार्मिक स्थल तक जाने के रास्ते को व्यवस्थित करने के आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में संभागीय कमिश्नर श्री अभय वर्मा, कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीती यादव, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक पूर्व सभी अधिकारियों ने वेटरनरी ग्राउंड पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।