कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए बाजार में विक्रय हो रहे फ्रूट, फ्रूट जूस, आइसक्रीम, कोल्ड्रिंक वगैरह की जांच हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी ने बताया कि इसी क्रम में खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सूचना मिलने पर मंगलवार को बरगवां कटनी स्थित शीतल दास रमेश चंद्र फ्रूट कंपनी में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर गोडाउन के प्रभारी संचालक आयुष चेतवानी के समक्ष गोदाम के अंदर 2 कोल्ड स्टोरेज पाए गए। स्टोरेज की जांच के दौरान काफी मात्रा में लगभग 150 पेटी, सेवफल, अंगूर का स्टोर कर विक्रय के लिए पाया गया। जांच के दौरान कोल्ड स्टोरेज में रखे सारे फल सड़ी -गली स्थिति में पाये जाने पर संचालक की उपस्थिति में स्टोर से बाहर निकलवाया जाकर नष्ट कराने की कार्यवाही की गई
निरीक्षण के दौरान उक्त व्यवसाय का एफएसएसएआई लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन नही पाये जानें तथा बिना लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन के व्यवसाय करने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 58 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उक्त कार्यवाई के दौरान तहसीलदार बीके मिश्रा मौजूद रहे। श्रीमती सोनवानी ने बताया कि जिले में इस प्रकार की कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।