रिपोर्टर हेमन्त सिंह
पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा मादक पदार्थों के व्यापार में लगे व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी श्रीमान अखिलेश गौर के निर्देशन मे थाना प्रभारी ढीमरखेडा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ गांजा के व्यापार में लगे कमल प्रसाद लोनी पिता शिवप्रसाद लोनी उम्र 32 साल एंव श्रीमाति रिंकू बाई पति कमल प्रसाद उम्र 30 साल दोनो निवासी ग्राम गुंडा के अधिपत्य से 2 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा व घटना में प्रयुक्त मोटर सायाकिल के साथ मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।
*घटना का सक्षिप्त विवरण* .. दिनांक 17.6.24 को ग्राम मारसिहूडी रोड तिराहा के पास रोड मोटर साईकिल से दो व्यक्ति आवैध मादक पदार्थ गांजा लिये जा रहे है की सूचना पर मौके पर जाकर आरोपी कमल प्रसाद लोनी पिता शिवप्रसाद लोनी उम्र 32 साल एंव श्रीमाति रिंकू बाई पति कमल प्रसाद उम्र 30 साल दोनो निवासी ग्राम गूंडा के कब्जे से 2 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त कर अपराध क 254/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया
*पुलिस कार्यवाही मे विषेष* भूमिका उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. मोहम्मद शाहिद, सउनि जयचंद उईके, आर. 10 जागेश्वर कुंजाम, आर. 608 पंकज सिंह आर 210 रंजीत सिंह महिला आर. दुर्गा शुक्ला का विशेष योगदान रहा