जबेरा= सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय फूलचंद जी जैन की आठवीं की पुण्यतिथि पर नगर वासियों, जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों ने मरीज को फल वितरित कर उन्हें याद किया उन्हें याद किया। इस अवसर पर उपस्थित सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन ने कहा की पत्रकारिता एवम समाजसेवा के क्षेत्र में पत्रकार फूलचंद जैन का अविस्मृणीय योगदान रहा है।उन्होंने क्षेत्र की हर जन समस्या को प्रमुखता से उठाया है।भाजपा नेता पप्पू बाचपेई ने कहा कि फूलचंद जैन ने जबेरा क्षेत्र में पत्रकारिता की
नीव रखी।वे आधार स्तंभ थे।उनके परिवार जन प्रतिवर्ष फूलचंद जी की याद में पौधारोपण कार्यक्रम एवम फल वितरण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित करते हैं।डॉक्टर मनोज जैन ने कहा की समाज सेवा के क्षेत्र में दिए योगदान नहीं भुलाया जा सकता।इस अवसर पर संतोष तिवारी,सुशील जैन शिक्षक, मुन्ना मिश्रा, संदीप दुबे, नारायण शर्मा, शैलू जैन करनपुरा,अमित तिवारी, परशोत्तम गर्ग, शैलेंद्र जैन,मयंक जैन, डॉक्टर कोमल सिंह, जय राम राय, लल्लू चौधरी,डॉक्टर अभिषेक मोदी सहित अस्पताल स्टाफ की उपस्थिति रही।