रिपोर्टर: हेमन्त सिंह
कटनी: काकार्याल खुलने के समय पर गायब रहते न.नि कोषपाल अधिकारी , 6 माह से पेंशन प्राप्ति की जानकारी लेने के लिए भटक रहे अपाहिज वृद्ध दादी के पोते , जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी के बरगवा स्थित अपाहिज वृद्ध महिला के पोते ने बताया की इनकी दादी विमला बाई बर्मन के पति नगर निगम मे चौकीदार के पद पर पदस्थ थे, और उनके स्वर्गवास होने के बाद उनकी पेंशन विमला बाई बर्मन को मिलने लगी जो इनको पेंशन 13000 रुपए लगभग कुछ पेंशन मिलती थी और 6 माह से 50% पेंशन 7700 रुपए की प्राप्ति हो रही है विमला बाई बर्मन के पोते दीपक बर्मन ने बताया की इनकी दादी विमला बाई बर्मन चलने फिरने मे असमर्थ है और नवम्बर के माह मे इन्होंने पेशन शाखा मे जीवत फ्रार्म का आवेदन नही कर पाए थे और विमला बाई के परिजन द्वारा जीवत फार्म को आवेदन करने के बाद भी इनकी पूरी पेंशन की
प्राप्ति नही हो रही कोषपाल कार्यलय मे नवम्बर माह से वृद्ध विमला बाई बर्मन के परिजन चक्कर काट रहे लेकिन इनकी समस्या का निवारण नही हुआ आज दिनांक तक नही हुआ यह जब भी नगर निगम कार्यालय पहुँच जानकारी लेने पहुँचे उनको नगर निगम कोषपाल अधिकारी प्रमोद पांडे प्र. कैशियर के कार्यलय मे ताला ही लटका मिला।