कालापीपल(बबलू जायसवाल)लोकसभा चुनाव समाप्त हो जाने के बाद आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद पूरे प्रदेश में 87 दिन बाद 11 जून मंगलवार से जनसुनवाई एक बार फिर शुरू हो गई,शाजापुर जिला मुख्यालय पर भी आज आमजन जन सुनवाई में समस्या व शिकायत लेकर उपस्थित हुए,जनसुनवाई में कलेक्टर ऋजु बाफना ने जिले वासियों की समस्या सुनी और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिये,जनसुनवाई का पहला दिन होने से आज ज्यादा लोग नहीं आएं।
87 दिन बाद एक बार फिर जनसुनवाई शुरू..!
प्रदेश के साथ शाजापुर जिले में 16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव की घोषणा होने पर आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने से जनसुनवाई स्थगित हो गई थी। लोकसभा चुनाव के परिणाम देश-भर में सामने आ गए है।लोकतंत्र का महापर्व का कार्यक्रम पूरा हो गया है। आदर्श आचार संहिता हटते ही 87 दिन बाद 11 जून से जनसुनवाई शुरू हो गई।शहर से धारा 144 हट जाएगी। विवाह समारोह समेत अन्य कार्यक्रम के लिए बैंड बाजा के लिए एसडीएम से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी।इसके साथ ही शासकीय कर्मचारियों के अवकाश, नगर निगम,लोक निर्माण समेत विधायकों और मंत्रियों की निधि से नए काम कराएं जा सकेंगे,गरीब परिवारों को 20 किलो अनाज गेहूं-चावल और एक किलो नमक के लिए पात्रता पर्ची जारी करने का काम शुरू होगा।