मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा अवैध खनिज/रेत परिवहन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
उक्त निर्देशों के परिपालन में श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा अपने नेतृत्व में पुलिस एवं माइनिंग विभाग की टीम गठित कर दिनांक 10.06.2024 की दरम्यानी रात्रि में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकस्मिक चेकिंग कर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उप निरीक्षक नवीन नामदेव थाना प्रभारी रंगनाथनगर, उप निरीक्षक महेन्द्र जायसवाल चौकी प्रभारी झिंझरी एवं श्री माइनिंग निरीक्षक अशोक मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस एवं माइनिंग टीम द्वारा कुठला क्षेत्र के हाइवे रोड पर आकस्मिक चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान रोड से से गुजरने वाले वाहनों एवं रोड के किनारे खड़े लगभग 10-15 वाहनों को चेक किया गया, जो आकस्मिक चेकिंग दौरान 02 हाईवा वाहन MP13H1299 एवं MP20HB8147 अवैध खनिज का परिवहन करना पाए जाने पर 02 ट्रक हाईवा वाहनों को जप्त कर सुरक्षार्थ थाने में खड़ा कराया गया है।