कटनी।शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने हेतु महापौर प्रीति संजीव सूरी ने 10 जून सोमवार को नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक ली।बैठक में सर्वप्रथम शहर में साफ़-सफाई हेतु किए जा रहे प्रत्येक कार्यों की बारीकी से जानकारी लेते हुए,आगामी वर्षा के पहले नगर निगम सीमांतर्गत सभी वार्डो की नाला-नाली की सफाई करने के निर्देश देते हुए महापौर द्वारा सभी कार्यों कि शहर में मांस मछली विक्रय हेतु कितने लोगों द्वारा लाइसेन्स लिया गया है,खुले में मांस मछली विक्रय पर निगम द्वारा कितने लोगों पर कार्यवाही की गई,शहर में आगजनी की दुर्घटनाओं को रोकने हेतु की जा रही कार्यवाही के सम्बंध में,फूल-माला गाड़ी का रूट चार्ट, नगर निगम द्वारा संचालित कांजी हाउस की यथास्थिति इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की गई।महापौर श्रीमती सूरी द्वारा एमएस डब्लू की गाड़ी कचरा संग्रह हेतु सभी वार्डो में नियमित रूप से जाने,हांका गैंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने,तथा प्रत्येक वार्ड में नियमित साफ़-सफाई करने,नालियों में कीटनाशक छिड़काव,शहर के डिवाइडर की नियमित सफाई हेतु भी निर्देशित किया गया, महापौर प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि उनके द्वारा समय -समय पर वार्डो में जाकर साफ़- सफाई इत्यादि कार्यों का निरीक्षण भी किया जाएगा,सभी अपने कार्यो का निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए शहर को सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने में अपनी-अपनी सहभागिता देते हुए नागरिको को भी स्वच्छता हेतु जागरूक करें।