रिपोर्टर: हेमन्त सिंह
कटनी: अतिक्रमण हटाने व पक्का सड़क निर्माण कार्य की मांग को लेकर रहवासियों ने किया चक्का जाम
, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी चांडक चौक मार्ग से लेकर घण्टा घर मार्ग से लेकर अतिक्रमण इतना फैला हुआ जिस कारण सड़क निर्माण कार्य मे आ रही बाधा कटनी शहर के जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन नही दे रहे ध्यान यह काफी समय से चले आ रहा, लोगो के लिए बना मुसीबत,कटनी जिला प्रशासन व जन प्रतिनिधि द्वारा आज तक इस मार्ग की और ध्यान नही दिया गया जब भी कोई अतिक्रमण व सड़क निर्माण को लेकर आवाज उठता है झूटा अस्वासन देकर चुप कर दिया जाता है जिसका खामिजा आम पब्लिक को झेलना पड़ता है, लोकसभा चुनाव होने के पूर्व भी धरना प्रदर्शन करके कटनी के जन प्रतिनिधि और जिला प्रशासन को अतिक्रमण हटाने व पक्का सड़क निर्माण कार्य करने की मांग रखी गई थी जिसमे कटनी शहर के जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन ने झूटा आश्वाशन देकर धरना प्रदर्शन को बन्द करवा दिया गया लेकिन चांडाक चौक मार्ग पर आज तक ध्यान नही दिया गया, कटनी शहर से अपनी वोट बैंक बनाने के उद्देश्य से शहर के जनप्रतिनिधीयो व जिला प्रशासन की नीतियों से कटनी शहर मे बदलाव के उद्देश्य से शहर मे सीवर लाइन के निर्माण कार्य को लेकर इतना ध्यान दिया गया की अच्छी खासी बनी हुई सड़के को भी बरबाद कर दिये, जिस मार्ग से वाहन गुजरते है तो वह वाहन सीवर लाइन के गड्ढो मै फस जाते है और हम बात करे अगर चडांक चौक से लेकर घण्टा घर मार्ग की तो जब अतिक्रमण नही हट रहा तब तक पक्की सड़क निर्माण कार्य मे बाधा उत्पन्न आती ही रहेगी, कटनी शहर के जन प्रतिनिधियों व जिला प्रशासन की नीतियों के अनुसार नगर निगम विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया लेकिन उस निर्माण कार्य से राहगिरो के लिए बनी मुसीबत नगर निगम विभाग द्वारा सीवर लाइन निर्माण कार्य के बाद सीवर लाइन चेंबर इतने उचे कर दिये गए , और ऊपर डस्ट डालकर चेंबर को ढक दिया गया , और नगर निगम द्वारा आपातकलिन सड़क निर्माण किये गए सड़क पर से धीरे धीरे उड़ रही डस्ट से राहगिरो के साथ घटना होने का वजह बन रहा चाडांक चौक से घण्टा घर मार्ग, जिसमे यह मार्ग बनने पर वार्ड वासी है चिंतित, रहवासियो का कहना है की नगर निगम प्रशासन द्वारा चाडांक चौक मार्ग से लेकर सीवर लाइन निर्माण कार्य के बाद सड़क इतनी ऊपर आ गई जिसमे आने वाले बरसात के मौसम मे बरसात का पानी सड़क से बेहकर नाली मे पानी भरकर सीधे घरों व दुकानों मे गन्दा पानी सीधे अंदर आयेगा और तरह तरह बीमारीयों ने की संभावना बनी हुई है और इतना व्यस्त क्षेत्र मार्ग है कटनी शहर के सारे ट्रांसपोर्टर्स के वाहन इसी मार्ग से आवाजाही करते है और नगर निगम विभाग द्वारा चाडांक चौक मार्ग से लेकर घण्टा घर मार्ग तक डस्ट फैला दिया गया है, और बरसात के मौसम मे सारी डस्ट बरसात के पानी के साथ बेह जायेगी और इस मार्ग की हालत और भी जयदा बत्तर हो जायेगी और सड़क हादसे भी होने की सम्भावना अधिक हो जायेगी, यही सब मुद्दों को लेकर जलपा वार्ड के वासियो ने मिलकर आज दिनांक 11 जून 24 की सुबह से जलपा माई मंदिर मार्ग मन्दिर के सामने खड़े होकर नाली निर्माण व पक्की सड़क निर्माण कार्य की मांग को लेकर किया चक्का जाम।