कलेक्टर श्री अवि प्रसद ने सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक मे विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों एवं कार्याे की प्रगति की समीक्षा की और निर्धारित समयावधि में उन्हे त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, विवेक गुप्ता सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजयराघवगढ़ एवं बहोरीबंद उपस्थित रही।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने बैठक के दौरान त्रुटिरहित एवं सफलतापूर्वक लोकसभा निर्वाचन कार्य संपन्न होने पर अधिकारियों कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए शासकीय कार्याे एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में नवीन जोश और प्रण के साथ जुटनें के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि निर्वाचन आचार संहिता समाप्त हो गई है इसलिए जनहित के विभागीय कार्याे और योजनाओं एवं कार्यक्रमों
के बेहतर क्रियान्वयन में सभी अधिकारी जुट जाये। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने ई-गवर्नेंस अधिकारी सौरभ नामदेव को रोजाना शाम को वीसी के माध्यम से आयोजित होने वाली बैठकों का कैलेण्डर जारी करनें के साथ ही विभागीय अधिकारियों को बैठक की पी.पी.टी तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने बैठक के दौरान आर्म्स एक्ट के लंबित प्रकरणों के निराकरण, डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक आयोजित करने, फायर सेफ्टी के संबंध में ठोस कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
न्यायालयीन प्रकरणों में न बरतें कोताही
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उच्च न्यायालय मे ंलंबित अवमानना के प्रकरणों, राजस्व प्रकरणों एवं न्यायालय मे प्रचलित विभिन्न विभागों के लंबत प्रकरणों की समीक्षा की जाकर लंबित प्रकरणों में जवाबदावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
गांव मे चौपाल लगाकर करें प्रचार -प्रसार
कलेक्टर श्री प्रसद द्वारा फर्टिलाइजर की उपलब्धता के संबध मे समितियों की बैठक आयोजित करने, ब्लाक, तहसील एवं ग्राम पंचायत स्तर पर मौसम एप, एम.पी किसान, गुड एग्रीकल्चर, इंश्योरेंस कव्हरेज, कृषकों की के.वाय.सी, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर आदि के संबध मे चौपाल लगाकर प्रचार – प्रसार करने के निर्देश उपसंचालक कृषि को दिए।
आरक्षित वन खण्डों के गठन की करें कार्यवाही
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा आरक्षित वन खण्डों के गठन की कार्यवाही हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक मे प्रकरण को रखनें तथा नोटिफाई वन क्षेत्रों की जानकारी प्रस्तुत करनें के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए। अमृत 2.0 योजनांतर्गत तैयार किये गए डी.पी.आर की जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति से अनुमोदन कार्यवाही हेतु नगर निगम को शीध्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
नदियों का करें चिन्हांकन
अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटनें की पूर्व की तैयारियों की समीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए गोताखोरों की व्यवस्था एवं घाटों के चिन्हांकन कराने की कार्यवाही हेतु निगमायुक्त एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
स्कूल निर्माण हेतु उचित स्थल का करें चयन
द्वितीय चरण मे जिले मे स्वीकृत जिले के सी.एम.राईज विद्यालयों के निर्माण हेतु छात्रों की सुविधा एवं भविष्य में हाने वाले विकास को दृष्टिगत रखते हुए ही स्थल का चयन किये जाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए गए।
आंगनबाड़ियों का निर्माण करें शीघ्र पूर्ण
जिले में अधूरे आंगनबाडी निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान 12 आंगनबाड़ी केन्द्रों का कार्य पूर्ण होने की जानकारी दिये जाने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा आंगनबाड़ी की उपयोगिता उनके हैंड ओवर की कार्यवाही सहित आंगनबाड़ी शिफ्ट होनें की कार्यवाही की जानकारी ली जाकर कार्य को शीध्र पूर्ण करानें के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान नदियों मे रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने, जिले की बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के निर्वाचन की तिथि निर्धारित कर प्रप्रोजल भेजने, जैविक खेती हेतु अब तक किये गए किसानो का पंजीयन, जिला चिकित्सालय मंे जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सोनोग्रफी की सुविधा सहित स्कूल परिसरों के अतिक्रमण को हटाने के संबंध मे की गई जानकारी की समीक्षा सहित अन्य प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए गए