रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : नगर निगम अतिक्रमण विभाग की कार्यवाही के बाद भी नही सुधर रहे व्यापारी, अतिक्रमण दस्ता जाने के बाद भी व्यापारी सड़क के बीच मे दुकान दिया जाता है, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी नगर निगम आयुक्त के निर्देश अनुसार शहर मे व्यापारियों व पथ व्यापारियों के द्वारा अपनी दुकान की समाग्री को बीच सड़क मे फैला कर व्यापार कर रहे जिसमे राहगिरो को पेडल व वाहन समेत आवाजाही मे परेशानी का सामान उठाना पड़ रहा, राहगिरो की समस्या को देखते हुए नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर दो दिवस पूर्व शनिवार को शहर मे अतिक्रमण दस्ता के जरिये शहर के व्यापारियों को सूचित किया गया था , कि अपने दुकान की समाग्री को दुकान ने रखकर
ही दुकान संचलित करे और पथ व्यापारियों को बोला गया था की सड़क छोड़ कर अपनी सब्जी दुकान लागए जिसमे किसी भी नागरिक को आवाजाही मे कोई परेशानी न हो लेकिन आज दिनांक 10 जून की शाम को अतिक्रमण दस्ता कर्मचारी के द्वारा शहर भ्रमण किया गया और व्यापारियों को सोमवार 10 जून की शाम को भी समझाइस दी गई लेकिन जैसे ही अतिक्रमण दस्ता सूचना देकर आगे बढा उसके बाद भी व्यापारियों को नगर निगम विभाग का कोई भय नही शहर व्यापारी अपनी मनमानी करने से बाज नही आ रहे, सूत्र द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण विभाग द्वारा किसी व्यापारी के प्रति सड़क व्यवस्था के अनुसार जप्ती कार्यवाही करता है तो शहर के जन प्रतिनिधियों के फोन लगाकर या कार्यलय मे पहुँच कर उनके प्रति कार्यवाही करने मे बाधा उत्पन्न की जाती है जिसमे शहर व्यवस्था मे कोई सुधार हो पाता, इसी कारण व्यापारियों के हौसले बुलन्द है, जिसमे व्यापारी अपनी मर्जी से बीच सड़क मे अतिक्रमण कर दुकान लागए रहते है और इनको नगर निगम अतिक्रमण विभाग का कोई भय नही रहा ।