रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। विगत 25 वर्षों से जारी ग्रीष्मकालीन निःशुल्क तैराकी प्रशिक्षण शिविर प्रतिवर्ष अनुसार 08 अप्रैल से 15 जून 2024 तक स्थानीय सैठानी घाट नर्मदापुरम में मुकुल गुप्ता अध्यक्ष नर्मदा युवा संस्था के मार्गदर्शन में जिला तैराकी वा ट्राईथलान संघ,खेल युवा कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग के सहयोग संचालित किया जा रहा है। इस वर्ष अभी तक 150 छात्रों का पंजीकरण हो चुका है जो प्रतिदिन सुबह 6 से 8 बजे तक तैराकी एवं ट्राईथलान खेल की बारीकियों को सीख रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान संस्था के माध्यम से प्रतिदिन बच्चों को चने,दुध, बिस्किट सहित अन्य पोस्टिक अहार दिया जा रहा है। उक्त जानकारी तैराकी प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय तकनीकी ऑफिशियल उमाशंकर व्यास द्वारा दी गई है। ज्ञातव्य हो कि इस शिविर से अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार हुए हैं जिन्होंने नगर और प्रदेश को गौरानवित कराया है। जिसमें हर्षिता तोमर,विश्वजीत कुशवाह, यश बाथरे,मोहन मंसूरियां,गोविंद कहार, रवि केवट,दीक्षा सिलवट,सोनाक्षी शर्मा,भारती कहार,बृजेश केवट,दीपक सैनी,दीपक सोनी,अभिनेता मानव कौल, डाक्टर राहुल हरने प्रमुख हैं।शिविर में अंतरराष्ट्रीय तकनीकी आफिसियल उमाशंकर व्यास सहित गोविंद कहार,मनोहर साठे,संदीप सेन,मुकुल सोनिया,लकी सिलवट,अनुज ओमरे,धीरेन्द्र मिश्रा,श्याम राजदेव,मुकेश अहिरवार आदि प्रशिक्षण एवं सहयोग दे रहे हैं। अवगत हो कि संभाग मुख्यालय होशंगाबाद से नर्मदापुरम हो चुके इस जिला मुख्यालय के नर्मदापुरम नगर में नर्मदा नदी में निःशुल्क तैराकी सीख रहे खिलाड़ियों के लिए सरकारी स्तर पर नगर पालिका के माध्यम से कोई भी स्विमिंग पूल इतने वर्षों में तैयार नहीं किया जा सका है। जबकि यहां पर प्रदेश स्तर से लेकर केंद्र सरकार तक पकड़ रखने वाले जनप्रतिनिधि मौजूद हैं। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल के कार्यकाल के दौरान जरूर स्विमिंग पूल निर्माण को लेकर सुगबुगाहट हुई थी परंतु उनके हटने के बाद स्विमिंग पूल निर्माण का यह मामला भी गायब हो गया। जबकि सिवनीमालवा में नगर पालिका परिषद का स्विमिंग पूल मौजूद है। नर्मदापुरम में सरकारी स्विमिंग पूल कब तैयार होकर खिलाड़ियों को सौगात मिलेगी जिस पर बड़े सवाल खड़े होते हैं?