रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी: माधव नगर पुलिस की वाहन चेकिंग कार्यवाही, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे माधव नगर थाना प्रभारी अनूप सिंह के निर्देश अनुसार शांति नगर के न् पास लोडर वाहन व दो पहिया वाहनो की सघन जाँच की जा रही है जो वाहन चालक के पास पूर्ण दस्तावेज नही है उन पर चलानी कार्यवाही की जा रही है दो पहिया वाहन चालक जो बिना नम्बर प्लेट व बीमा, लाइसेंस बिना हेलमेट के चल रहे और जो लोडर वाहन चालक ओवर लोड वाहन चला रहे है और वाहन के दस्तावेज पूर्ण नही है उन पर चलानी कार्यवाही की जा रही है और लगभग 10 चालान काटे गए ।