आरोपी को पुलिया के पास मादक पदार्थ सहित दबोचा, पंजीबद्ध किया अपाध* रिपोर्टर: सुरेश सेन
विजयराघवगढ़। गांजा लेकर ग्राहक के इंतजार में खड़े आरोपी को पुलिस ने पकड़ा और उसके विरूद्ध मामला कायम किया है। मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि एक युवक बंजारी माता मंदिर के पास स्थित पुलिया के समीप गांजा लेकर खड़ा है और ग्राहक का इंतजार कर रहा है। पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत रंजन द्वारा मादक पदार्थ पर कार्यवाही के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅक्टर संतोष डेहरिया व एसडीओपी केपी सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रीतेश कुमार शर्मा द्वारा सहायक उपनिरीक्षक जय सिंह ठाकुर, आरक्षक पप्पू प्रजापति, अंजनी झा, नितेश ठाकुर, आरक्षक चालक मज्जू कोल की टीम के माध्यम से मादक पदार्थ का विक्रय करने वाले युवक को पकड़ा गया और कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस की टीम ने जब बंजारी माता मंदिर के समीप स्थित पुलिया के पास दबिश दिया तो वहां एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़ा मिला जो एक सफेद रंग का प्लास्टिक का थैला लिया हुआ था। पुलिस को देखते ही युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे चंद कदमों में ही दबोच लिया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम नाजायज पिता इंसाफ उम्र 30 वर्ष, निवासी खिरहनी कटनी का होना बताया। तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद थैले में 650 ग्राम गांजा मिला जिसकी कीमत 8 हजार रूपए बताई गई है। मादक पदार्थ सहित पकड़े गए आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया है।
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट