कालापीपल(बबलू जायसवाल)07/06/2024 को जनपद पंचायत कालापीपल एवं कालापीपल विधानसभा अंतर्गत आने वाली शुजालपुर जनपद की ग्राम पंचायतो की संयुक्त बैठक विधायक घनश्याम चंद्रवशी की अध्यक्षता मे माननीय जनप्रतिनिधियों एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारियों यथा सहायक यंत्री/उपयंत्री/सरपंच/सचिव/ग्राम रोजगार सहायक/एडीईओ/पीसीओ/जनपद स्टाफ की जल गंगा संवर्धन(नमामि गंगे अभियान)एवं हरा-भरा कालापीपल के संबंध मे शासकीय महाविद्यालय कालापीपल आडोटोरियम मे संपन्न हुई,विधायक श्री चंन्द्रवंशी,जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान#हरा-भरा कालापीपल के तहत पुरानी जल सरंचनाओं को पुररुद्धार एवं जीर्णोद्धार व नवीन जल सरंक्षण एवं संवर्धन संरचनाओं का निर्माण करने एवं हरा-भरा कालापीपल अभियान अंतर्गत व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण करने के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गई,जनपद पंचायत कालापीपल क्षेत्र अंतर्गत मनरेगा से स्विकृत जल संरक्षण एवं संवर्धन के 1162 कार्य एवं जनसहयोग से लिए गए 270 कार्यो को 16 जून तक अभियान चलाया जा कर पूर्ण कराया जाने एवं वृक्षारोपण हेतु कार्य योजना तैयार कर गड्डो की खुदाई एवं पौधों के संबन्ध मे विस्तृत चर्चा की गई,उक्त बैठक मे विधायक घनश्याम चंद्रवंशी विधान सभा क्षेत्र कालापीपल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि भोजराज पंवार, नगर परिषद पानखेड़ी अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष कृपाल सिंह मेवाड़ा,सुरेश परमार,भँवर सिंह पंवार,जीवन सिंह आर्य,भाजपा मंडल महामंत्री सुनील मेवाड़ा,तहसीलदार कैलास सस्त्या,जनपद सीईओ
आर के मंडल,श्रीमती रुषाली पोरस जनपद शुजालपुर एवं जनपद से सहायक यंत्री,उपयंत्री,एडीईओ.पीसीओ ग्राम पंचायतो के सरपंच,सचिव,ग्राम रोजगार सहायक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।