रिपोर्टर बबलू जयसवाल
प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे #जल_गंगा_संवर्धन_अभियान के तहत कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया के ग्राम खोरियाएमा की पहाड़ी पर पत्थर रखकर बोल्डर चेक डेम बनाने की शुरूआत की। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती अनिता पाटीदार, सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री विजय सिंह चौहान, जनपद पंचायत सीईओ श्री अमृत राज सिसोदिया, तहसीलदार श्री सुनील पाटिल, नायब तहसीलदार मो. बड़ोदिया श्री केएल ठाकुर एवं जल ग्रहण परियोजना अधिकारी श्री विश्वास तारे भी मौजूद थे।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने आज ग्राम खोरियाएमा, कुम्हारियाखास, सागड़िया, आरोलिया एवं उमरियादया का भ्रमण कर जल संरक्षण के कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर सुश्री बाफना ने इन ग्रामों में पहाड़ियों पर जन सहयोग से श्रृंखला में कन्टूर बोल्डर बण्ड बनाने के लिए कहा, ताकि अधिक से अधिक पानी जमीन में उतरे और भूमि का कटाव भी रूके। उचित स्थान पर तालाब निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायतें अपने स्तर पर जन सहयोग से जल संरचनाओं के गहरीकरण का कार्य कराएं। साथ ही ग्रामीणों को जल संरचनाओं से मिट्टी ले जाने की अनुमति भी दें, ताकि जल संरचनाओं का गहरीकरण हो सके। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में घरों का पानी सोकपिट बनाकर जमीन में उतारने के लिए कहा। कलेक्टर ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत आरोलिया, बान्डाहेड़ी की पहाड़ी पर जल संरक्षण के लिए संरचनाएं बनाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने भण्डेड़ी में किये जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण करते हुए कहा कि सभी जल संरचानाओं के आसपास बीजारोपण भी करें, ताकि प्राकृतिक रूप से पौधे उत्पन्न हो।
ग्राम कुम्हारियाखास में सरपंच श्री महेश पाटीदार से कलेक्टर ने कहा कि पहाड़ियों पर श्रृंखलाबद्ध बोल्डर बण्ड बनवाएं। साथ ही तालाब निर्माण के लिए भी प्रस्ताव दें। ग्राम मो. बड़ोदिया में कलेक्टर ने हनुमान मंदिर की बावड़ी में जनसहयोग से चल रहे सफाई अभियान का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर स्थानीय सरपंच श्रीमती प्रतिज्ञा पाटीदार भी मौजूद थी। ग्राम सागड़िया में कलेक्टर ने जनसहयोग से चल रहे तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। स्थानीय सरपंच श्री करणसिंह राजपूत ने जल संरक्षण के चल रहे कार्यों की जानकारी दी। ग्राम आरोलिया में जिला पंचायत सदस्य श्री लोकेन्द्र सिंह सोलंकी भी उपस्थित थे। यहां उन्होंने निर्माणाधीन गौशाला के लिए आ रही जल समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर ने ग्राम आरोलिया की निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण करते हुए बारिश के दिनों में गौशाला के भीतर बौछार से आने वाले पानी की रोकथाम करने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर गौशाला शुरू करने के लिए भी कहा। तहसीलदार को गौशाला की चारागाह की भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिया। ग्राम उमरियादया, भण्डेड़ी आदि में भी कलेक्टर ने गेबियन स्ट्रक्चर सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया।