कटनी। माधव नगर थाने में 5 जून की शाम से खनन कारोबारी सतीश सरावगी को लेकर जो पिक्चर चल रही है उसने अब एक नया मोड़ ले लिया है। सूत्रों से खबर आ रही है कि 25, 27 आर्म्स एक्ट के मामले में सतीश सरावगी के पुत्र पियूष सरावगी को लोअर कोर्ट ने जुडीशली डिमांड पर जेल भेज दिया है। पीयूष सरावगी को गिरफ्तार करने के बाद माधव नगर थाने में काफी गहमा गहमी का माहौल निर्मित हुआ था। पीयूष को माधव नगर पुलिस में नौकरी की सूचना के आधार पर माधव नगर गेट से एक लक्जरी वाहन में कारतूस लोड देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया था।
पीयूष को जिस समय गिरफ्तार किया गया उस समय की पूरी घटना चौराहे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे की वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुलिस सूचना के आधार पर चौराहे में नजर बनाए हुए थी। जैसे ही पियूष की गाड़ी वहां पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध हथियार लोडेड कट्टा बरामद हुआ।
वीडियो हुआ था वायरल
आपको बता दें कि सतीश सरावगी के पुत्र पियूष सरावगी का एक वीडियो गत दिवस सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमें वह चलती गाड़ी में कुछ नकाब पोश लोगों को गाली गलौज करते दिखाई पड़ रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार की शाम माधव नगर पुलिस ने पीयूष सरावगी और उसके ड्राइबर को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। पीयूष के पास से एक देसी कट्टा कारतूस लोड बरामद हुआ था। जिसके बाद उसके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आज उसे न्यायालय में पेश किया गया। ज्यूडिशियल रिमांड में गया जेल आपको बता दें कि अवैध हथियार रखने के इस हाई प्रोफाइल मामले में पीयूष सरावगी को आज कटनी लोअर कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए उसे ज्यूडिशली डिमांड में जेल भेज दिया है। पीयूष के जेल जाने की खबर जैसे ही सामने आई वैसे ही एक बार फिर शहर में खलबली मच गई।