आज जेठ की बरगदिया अमावस्या पर सुहागिनों ने बट वृक्ष की पूजा कर पति की दीर्घायु की कामना इंदरगढ़ क्षेत्र में आज जेठ की बरगदिया अमावस्या पर जगह-जगह सुहागिनों ने बट वृक्ष की पूजा कर अपने पति की लंबी आयु की कामना की मान्यता है कि यह बरगदिया अमावस्या के दिन बरगद के वृक्ष को सुहागन जब सती सावित्री के पति सत्यवान की मौत हो गई और यमराज उसे लेने आए जब सावित्री ने वट वृक्ष की पूजा की और यमराज को उसके पति के प्राण वापस करने पड़े तब से माना जा रहा है कि यह बरगदिया अमावस्या के रूप में जेठ अमावस्या के दिन बरगदिया की पूजा कर स्वागत ने अपने पति की लंबी आयु के लिए बरगदिया का पूजन करती हैं जिसमें वह बरगदिया के तने में पीला धागा लपेटकर अपने पति की लंबी आयु भगवान से मांगती हैं और अपने को सती सावित्री जैसी बनने की कामना करती हैं