रामनवमी वाहन यात्रा शोभायात्रा यात्रा एवं सप्तदिवसीय अखंड रामधुन में भाग लेने वाले धर्म प्रेमियों को श्रीफल एवं प्रमाण पत्र से किया सम्मानित*
*हरेंद्र त्रिपाठी एवं आचार्य शंख पाणि गर्ग ने किया धर्म प्रेमियों को सम्मानित*
सलेहा के हनुमान मंदिर में 2 जून की शाम को रामनवमी उत्सव समिति ने सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें सलेहा एवं श्रेत्र के अनेकों गांवों से सैकड़ों की संख्या धर्म प्रेमी सामिल हुए यह सम्मान
समारोह कार्यक्रम विते महिनों हुई भगवान राम जी की भव्य वाहन यात्रा दिव्य शोभायात्रा एवं विते दिनों में हनुमान मंदिर में सप्तदिवसीय श्री रामनाम संकीर्तन में सम्मिलित हुए धर्म प्रेमियों रामभक्तों का श्री रामनवमी उत्सव समिति के तत्वावधान में प्रमाणपत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया इस धर्म की पवित्र बेला पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों को सम्मानित किया गया एवं इस सभी कार्यक्रमों में शामिल लोगों का रामनवमी उत्सव समिति ने अभार जताते हुए धन्यवाद प्रगट किया समाजसेवी हरेंद्र त्रिपाठी ने क्या कहा देखें पूरी खबर