कटनी (1 जून ) – कटनी नगर तहसील के अंतर्गत ग्राम जोबीकला के शासकीय विद्यालय की भूमि पर किये गए अतिक्रमण को शनिवार को कार्यवाही कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश मे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का सिलसिला जिले मे जारी है। इसी के तहत ग्राम जोबीकला की शासकीय भूमि आराजी नंबर 64़6 रकवा 1.60 हेक्टेयर मे तार बाड़ी लगाकर, शेड बनाकर एवं लोहे का गेट लगाकर अतिक्रमण किया गया था। अतिक्रमण हटाने की यह कार्यवाही विधिवत आदेश पारित कर न्यायालयीन आदेश से बेदखल किया गया और मौके से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
अतिक्रमण मुक्त की गई भूमि की अनुमानित बाजार मूल्य करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। इस शासकीय भूमि मे स्थानीय ग्रामीण सुरेन्द्र रजक और शिवकुमार रजक द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जाना पाया गया था। जिसे राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही कर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार कटनी नगर शिवभूषण सिंह, थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे, प्राचार्य नेहा विश्वकर्मा, पटवारी शादाब खान, नीतेश पाण्डेय, विवेक बहरे, अभिमर्ण जलौन्हा, सचिव ग्राम पंचायत जोबीकला एवं कुठला थाना का पुलिस बल मौजूद रहा