कटनी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने शनिवार की शाम को कृषि उपज मंडी स्थित स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सशस्त्र सुरक्षा बल और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर चौकस मिले।
विदित हो कि लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र खजुराहो की विधानसभा मुड़वारा, बहोरीबंद एवं विजयराघवगढ़ सहित लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र शहडोल की विधानसभा बड़वारा में मतदान पश्चात ईव्हीएम मशीन पूर्णं सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम में सशस्त्र सुरक्षा बल की निगरानी में रखी गई हैं। स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से एल ई डी टीवी स्क्रीन पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा स्ट्रांग रूम पर नजर रखी जा रही है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश देते हुए निरीक्षण पंजी का अवलोकन किया।