सागर से दुर्ग सिंह यादव की रिपोर्ट
फरयादी महिला के साथ एएसआई ने की मारपीट एवं गाली गलौच।
सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वीडियो वायरल।
फरयादी महिला ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत आज तक नही हुई कार्यवाही।
एएसआई धनीराम तिवारी डीआईजी साहब के नाम की देता है धमकी।
बड़ामलहरा अनुभाग के उपथाना घुवारा में पदस्थ एएसआई धनीराम तिवारी का फरयादी महिला के साथ मारपीट एवं गाली गलौच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है साथ ही फरयादी महिला के द्वारा इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत भी की लेकिन आज तक महिला को कोई इंसाफ नही मिला है।
आपको बता दे बीते दिनांक 15 अप्रैल को फरयादी जशोदा यादव ने उपथाना घुवारा जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक इंद्रा यादव निवासी पुतरीखेरा की हमारे घर आई और उसके द्वारा पेप्सी में कुछ जहरीला पदार्थ मिला कर पिला दिया जिससे फरयादी महिला की तबियत ज्यादा बिगड़ गई और जिला अस्पताल टीकमगढ़ दो दिन इलाज कराया इसके बाद जब महिला स्वस्थ हुई तब महिला के द्वारा पुनः इस मामले को लेकर उपथाना जाकर पूछा गया कि हमारी इस रिपोर्ट में क्या कार्यवाई हुई है इस बात को लेकर उपथाना में पदस्त एएसआई धनीराम तिवारी भड़ग गया और महिला के साथ मारपीट करने लगा और गन्दी गन्दी गाली गलौच करने लगा उसी समय महिला की बेटी ने तत्काल वीडियो बनाया तो उसी समय एएसआई धनीराम तिवारी के द्वारा महिला का मोबाइल तोड़ दिया और महिला की बेइज्जती कर परिसर से भगा दिया और महिला मोबाइल भी जप्त कर लिया।
फरयादी महिला ने बताया कि एएसआई धनीराम तिवारी ने मेरे गाली गलौच एवं मारपीट की है जिसका वीडियो है साथ मुझे धमकी दी है कि अगर ज्यादा शिकायत की तो में तुझे धारा 353 शासकीय कार्य बाधा डालने की धाराओं के तहत जेल भेजवा दूंगा मेरी बेटी डीआईजी साहब के कार्यालय में पदस्त है तू मेरा कुछ नही बिगाड़ पाएगी साथ इधर के छुटपुट अधिकारी कुछ नही कर पाएंगे ।
जबकि महिला ने एएसआई धनीराम तिवारी की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक अगम जैन से तो वहां महिला को एसडीओपी बड़ामलहरा के यहां जाने का रास्ता दिखा गया और कार्यवाही के नाम चुप्पी साध ली वही जब महिला एसडीओपी बड़ामलहरा के पास गई तो वहां से भगा दिया गया।
वही महिला को इंद्रशोभा उप पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा अस्वशासन दिया गया की में पूरे मामले की बारीकी से जांच करवाकर दोसियो पर उचित कार्रवाई की जाएगी
वाईट- महिला फरियादी जशोदा यादव