कालापीपल(बबलू जायसवाल)किसान हर जगह अपने आप को ठगा हुआ महसूस करता है,जैसे बैंक में पैसा लेने जाता है,तो धूप में खड़ा रहता है,कृषि उपज मंडी समिति में अपनी उपज बेचने आता है,तो धूप में खड़ा रहता है।(जैसे अन्नदाता के हिस्से में धूप ओर परेशानी ही बांटे आई)यही हाल इन दिनों कालापीपल कृषि उपज मंडी समिति के जब में किसान अपनी उपज लेकर आता है।तो उसे मजबूरन वाश ट्रैक्टर ट्राली को घूप खड़ा करना पड़ता हैं।क्योंकि जिस जगह पर ट्रैक्टर ट्राली खड़े होने चाहिए वहां पर व्यापारियों ने अपना माल जमा रखा है।सरकार ने कृषि उपज मंडी में किसानों की सुविधा के लिए बड़े-बड़े टीन शेड बना रखे हैं,मंडी में किसान ग्रामीण अंचलों से दूर-दूर के विभिन्न गाँवों से अपनी उपज लेकर बिक्री हेतु मंडी आता है तो टीन शेड में जगह भर जाने पर उसे घूप में खड़ा होना पड़ता है।