भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए शिक्षक चला रहे सकोरा टांगने का अभियान
पन्ना,पवई इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप और तापमान मध्य प्रदेश के पन्ना जिले और पवई क्षेत्र में सबसे अधिकहै । भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा आगे जाकर कार्य करने वाले शिक्षक सतानंद पाठक द्वारा पक्षियों के दाना पानी के लिए एक सकोरा अभियान शुरू किया गया है ।शिक्षक सतानंद पाठक द्वारा एक सकोरा अभियान क्षेत्र और जिला स्तर पर कई विद्यालयो में पहुंचकर उनके द्वारा बच्चों और शिक्षकों के साथ एक सकोरा अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें शिक्षक सतानंद पाठक बताते हैं कि एक सकोरा अभियान का मतलब है कि गला इनका भी सूखता है प्यास इन्हें भी लगती है ।इसलिए इस भीषण गर्मी में पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था हो सके ,ताकि वह इस भीषण गर्मी में जीवित रह सके । उन्होंने बताया कि यह मुहिम लगातार चलेगी । जिसमें सबसे पहले ग्राम पंचायत में यह मुहिम शुरू होकर विकासखंड और जिला स्तर पर भी सभी शिक्षकों की सहयोग से चलाई जाएगी । इस कार्य में बच्चों को भी सहयोगी बनाया गया है । बच्चे पशु पक्षियों से प्रेम करते हैं और उनमें भी दया भावना विकसित हो सके एक सकारात्मक पहल को लेकर वह अपने स्वयं के खर्च पर सकोरे खरीदकर पेड़ों पर टांग रहे हैं । पर्यावरण प्रेमी शिक्षक सतानंद पाठक द्वारा पिछले 10 वर्षों से पशु पक्षियों को दाना पानी अभियान चलाया जा रहा है ।