रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। शहर के नारायण नगर नाले पर रविवार 26 मई की शाम को इटारसी की तरफ जा रहे मोटर साइकिल सवार भाई बहन को पीछे से आ रही फौजदार कंपनी की तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी थी। इस बस दुघर्टना में बहन की मौत हो गई और भाई घायल हो गया था। बताया जाता है कि नारायण नगर नाले की सफाई का मलवा सड़क पर ही डाल दिया था, मलबे की वजह से बाइक अनियंत्रित हुई और पीछे से तेज रफ्तार आ रही बस से टकरा गई। घटना पश्चात सोशल मीडिया पर मचे बवाल उपरांत उसी दिन रात को नगर पालिका अमले ने सड़क पर पड़ा नाले का मलवा हटाया था। इस गंभीर सड़क हादसे की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी आरटीआई विंग जिलाध्यक्ष सीताशरण पांडे ने आयुक्त नगरीय प्रशासन, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित नर्मदापुरम थाना प्रभारी सहित देहात थाना को आवेदन देकर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किए जाने हेतु शिकायत की है। श्री पांडे ने अपनी शिकायत में अवगत कराया कि घटना के समय घटनास्थल पर अत्यधिक कचरे के कारण बाइक का नियंत्रित हुई और पीछे से आ रही फौजदार बस द्वारा ओवरटेक करने पर टक्कर मार दी। जिसके कारण आरती उइके की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के लिए संपूर्ण रूप से सीएमओ की अकुशल प्रशासनिक छवि व्यक्तिगत रूप से जवाबदार है। और घटना उपरांत उसी दिन 2 घंटे के अंदर पोकलेन मशीन से नगर पालिका के अमले द्वारा घटनास्थल से संपूर्ण कचरा मलवा तत्काल हटवाकर साक्ष्य मिटाने का कृत्य सीएमओ द्वारा कराया गया। जिसके कारण उक्त घटना के लिए सीएमओ हेमेश्वरी पटले एवं नगर पालिका प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक व्यक्तिगत रूप से जवाबदार हैं। उनकी लापरवाही के कारण गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज कर सक्षम न्यायिक पटल पर वैधानिक कार्रवाई की मांग की गई है। सूत्रों की माने तो इस विषय को कलेक्टर द्वारा गंभीरता से संज्ञान में लिया गया है। दूसरी तरफ शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिला शहरी विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी द्वारा सीएमओ नर्मदापुरम को पत्र जारी कर तीन दिवस में प्रतिवेदन मांगा गया है, जिससे घटना की वस्तुस्थिति को लेकर कलेक्टर को अवगत कराया जा सके। बताया जाता है कि नोटिस की इस खबर के बाद से नगर पालिका प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।