रिपोर्टर अंकित नेमा
गुरुवार को तेंदूखेड़ा तहसील कार्यालय पहुंची कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने तहसीलदार राजस्व न्यायालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बटांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का नियमानुसार और समय-सीमा में निराकरण के साथ ही राजस्व अभिलेखों के बेहतर प्रबंधन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
राजस्व संबंधी मामलों का समय-सीमा में निराकरण करवाने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा राजस्व संबंधी कार्रवाई के सभी दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए राजस्व संबंधी कार्यों के लिए तहसील आने वाले आमजन को कोई परेशानी न हो। राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण कराएं तथा आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं का भी त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें।