कलेक्टर अवि प्रसाद ने माधवनगर थाना अंतर्गत निवार चौकी क्षेत्र की कनौजा उमरिया निवासी 25 वर्षीय गर्भवती महिला और उसकी बच्ची की मौत के मामले की जांच हेतु तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया है।
कलेक्टर द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच दल मे डिप्टी कलेक्टर ज्योति लिल्हारे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी.जे मोहंती और आयुष चिकित्सक डॉ वंदना सिंह शामिल है। जांच समिति मृतक के परिवार से संपर्क कर उनके कथन लेगी साथ ही यदि इस मामले मंे किसी ब्लाक या जिला अस्पताल स्तर के अधिकारी कर्मचारी की लापरवाही परिलक्षित होती है तो समिति उनकी भूमिका की भी जांच करेगी। कलेक्टर ने जांच समिति को 72 घंटे के अंदर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
कनौजा उमरिया निवासी गर्भवती महिला और उसकी बच्ची की मौत के संबंध में अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निवार शासकीय अस्पताल मे गर्भवती महिला को भर्ती कराया गया था। जहां जन्म के बाद बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल लाया गया था। लेकिन यहां पहुंचने के पहले गर्भवती महिला की भी मौत हो गई थी। इस मामले के सभी पहलुओं की जांच हेतु कलेक्टर ने त्रि- स्तरीय जांच समिति गठित की है।