रिपोर्टर सीमा कैथवास
कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में स्थापित कुल 178 उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं उपार्जन का कार्य सतत जारी है। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि ई उपार्जन पोर्टल पर कुल 178 उपार्जन केन्द्र उपार्जन का कार्य कर रहे हैं, इनमें जेव्हीएस गोदाम परिसर स्तरीय 110, शासकीय गोदाम स्तरीय 20, स्टील साइलो स्तरीय 9, मंडी/उपमंडी स्तरीय 17 एवं समिति स्तरीय कुल 22 उपार्जन केन्द्र संचालित है।
बताया गया है कि उपार्जन केन्द्रों पर कुल 35304 किसानों द्वारा स्लॉट बुक किया हैं। अभी तक 25 हजार 430 किसानों ने अपने गेहूं का विक्रय कर चुके हैं। इन किसानों से कुल 282296 मे.टन गेहूँ की खरीदी की गई है। उपार्जित गेहूँ का परिवहन सतत किया जाकर भंडारित किया जा रहा है अभी तक 281068 मे.टन का परिवहन किया जा चुका है।
उप संचालक कृषि ने बताया है कि अभी तक किसानो से उपार्जित गेहूँ के विरूद्ध 546.75 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।