रिपोर्टर सीमा कैथवास
पचमढ़ी भ्रमण के दौरान कलेक्टर सोनिया मीना ने गत दिन क्षेत्रीय प्रबंधक एमपीटी पचमढ़ी एवं साडा पचमढ़ी के कार्यो की समीक्षा बैठक ली थी एवं पचमढ़ी क्षेत्र का भ्रमण किया था। कलेक्टर सुश्री मीना ने बताया है कि बैठक में ऐसा ज्ञात हुआ कि स्थानीय स्तर पर विभागों में आपसी समन्वयक नही है और ऐसी स्थिति में विभागीय कार्यो में अनावश्यक विलंब होता है।
कलेक्टर सुश्री मीना ने उक्त परिप्रेक्ष्य में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिपरिया, क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र.पर्यटन पचमढ़ी, सहायक संचालक/ अनुविभागीय अधिकारी सतपुड़ा टाईगर रिजर्व पचमढ़ी, उप संचालक उद्यानिकी पचमढ़ी, अधशासी अधिकारी छावनी पचमढ़ी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण पचमढ़ी, अनुविभागीय अधिकारी वन पिपरिया, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग पचमढ़ी सहित सर्वसंबंधितो को निर्देशित किया है कि वे प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को दोपहर 12 बजे से क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र.पर्यटन पचमढ़ी में बैठक लेगी। आवश्यकता होने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिपरिया उक्त बैठक में अन्य विभागीय अधिकारियों को आमंत्रित कर सकेंगे।